23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आरकॉम और एयरसेल का विलय, 65,000 करोड रुपये की हो जाएगी संपत्ति

नयी दिल्ली : अनिल अंबानी की अगुवाई वाली कंपनी रिलायंस कम्युनिकेशंस अपनी वायरलेस दूरसंचार कारोबार का छोटी प्रतिद्वंद्वी एयरसेल के साथ विलय पर सहमति जताई. इस विलय से देश की चौथी सबसे बड़ी दूरसंचार इकाई सृजित होगी जिसके संपत्ति 65,000 करोड़ रुपये से अधिक होगी. यह देश के दूरसंचार क्षेत्र में अबतक का सबसे बड़ी […]

नयी दिल्ली : अनिल अंबानी की अगुवाई वाली कंपनी रिलायंस कम्युनिकेशंस अपनी वायरलेस दूरसंचार कारोबार का छोटी प्रतिद्वंद्वी एयरसेल के साथ विलय पर सहमति जताई. इस विलय से देश की चौथी सबसे बड़ी दूरसंचार इकाई सृजित होगी जिसके संपत्ति 65,000 करोड़ रुपये से अधिक होगी. यह देश के दूरसंचार क्षेत्र में अबतक का सबसे बड़ी एकीकरण है. आर कॉम तथा एयरसेल की बहुलांश हिस्सेदार मलेशिया की मैक्सिस कम्युनिकेशंस बर्हाड (एमसीबी) ने अपने भारतीय वायरलेस कारोबार के विलय के लिये दस्तावेजों पर हस्ताक्षर की आज घोषणा की. अनिल अंबानी के नेतृत्ववाले एडीएजी समूह की आरकॉम और मलेशिया की मैक्सिस कम्युनिकेशंस बेर्हाड की इस साझा इकाई में दोनों भागीदारों की आधे आधे की हिस्सेदारी होगी. दोनों कंपनियों की निदेशक मंडल तथा समितियों में समान भागीदारी होगी.

दोनों कंपनियों ने एक संयुक्त बयान में कहा, ‘आरकॉम-एयरसेल विलय से मजबूत कंपनी सृजित होगी जो 12 सर्किल में ग्राहक तथा आय के आधार पर देश की चौथी सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी होगी.’ आरकॉम 11 करोड़ ग्राहकों के साथ देश का चौथा सबसे बड़ा दूरसंचार परिचालक है. वहीं एयरसेल 8.4 करोड ग्राहकों के साथ पाचवें स्थान पर है. आरकॉम की बाजार हिस्सेदारी 9.8 प्रतिशत जबकि एयरसेल की 8.5 प्रतिशत है. इससे पहले, सिस्तेमा का आरकॉम में विलय हुआ था जिसकी हिस्सेदारी 0.7 प्रतिशत थी. आरकाम और एयरसेल के विलय के बाद दोनों कंपनियां संयुक्त उद्यम को अपने 14,000-14,000 करोड़ रुपये कर्ज हस्तांतरित करेगी.

इससे नयी कंपनी के उपर 28,000 करोड़ रुपये का कर्ज होगा. इसमें स्पेक्ट्रम के 6,000 करोड़ रुपये के भुगतान का दायित्व शामिल नहीं है. इस सौदे से आरकॉम को अपना कर्ज 20,000 करोड़ रुपये कम करने में मदद मिलेगी. यह उसके कुल कर्ज का 40 प्रतिशत है. बयान के अनुसार, ‘आरकॉम घरेलू और वैश्विक उपक्रम खंड, डाटा केंद्रों, आप्टिक फाइबर तथा संबंधित दूरसंचार ढांचागत सुविधा के अलावा मूल्यवान जमीन-जायदाद में उच्च वृद्धि कारोबार को आगे बढाना जारी रखेगी.’

एमटीएस (सिस्तेमा) की आरकॉम में 10 प्रतिशत हिस्सेदारी बनी रहेगी. नयी इकाई देश में निजी क्षेत्र की सबसे बड़ी कंपनियों में से एक होगी जिसके पास 65,000 करोड़ रुपये (9.7 अरब डालर) की संपत्ति होगी और इसका नेटवर्थ 35,000 करोड़ रुपये (5.2 अरब डालर) होगा. उसके पास कुल स्पेक्ट्रम का 19.3 प्रतिशत होगा जो क्षेत्र में सबसे अधिक है. इस स्पेक्ट्रम में 850, 900, 1800 तथा 2100 मेगाहर्ट्ज बैंड में कुल 448 मेगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम शामिल होगा जो पूरे देश में 2जी, 3जी और 4जी सेवा उपलब्ध कराने में काम आ सकेगा.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें