नयी दिल्ली : रिजर्व बैंक ने लोगों को 2005 से पहले छपे नोट बैंकों में बदलने का काम शुरू करने की सलाह दी है. केंद्रीय बैंक का कहना है कि प्रचलन में ऐसे नोट की संख्या बहुत ज्यादानहीं है. रिजर्व बैंक ने बयान में कहा है कि लोग बैंक शाखाओं में अपनी सुविधा के अनुसार नोट बदलना शुरू कर सकते हैं.
शीर्ष बैंक ने कहा कि प्रचालन से पुराने करेंसी नोट को हटाना एक मानक अंतरराष्ट्रीय व्यवहार है. केंद्रीय बैंक पहले ही बैंकों के जरिये 2005 से पहले के बैंक नोट को नियमित तौर पर वापस ले रहा है ,क्योंकि ऐसे नोटों में सुरक्षा उपाय बाद में छपे नोटों के मुकाबले कम हैं. रिजर्व बैंक गवर्नर रघुराम राजन ने कहा कि मुझे इस मामले में यही कहना है कि पुराने नोट वापस लेने का चुनाव से कोई लेना देना नहीं है, यह हमारा उद्देश्य नहीं है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.