23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

TCS को पहली तिमाही में 6,317 करोड़ रुपये का लाभ

मुंबई: देश की सबसे बडी सॉफ्टवेयर कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) को 2016-17 की पहली तिमाही में 6,317 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध लाभ हुआ जो एक वर्ष पहले की तुलना में 9.9 प्रतिशत अधिक है. पिछले वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में उसका एकीकृत शुद्ध लाभ 5,747 करोड रुपये था.कंपनी ने आज बंबई शेयर […]

मुंबई: देश की सबसे बडी सॉफ्टवेयर कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) को 2016-17 की पहली तिमाही में 6,317 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध लाभ हुआ जो एक वर्ष पहले की तुलना में 9.9 प्रतिशत अधिक है. पिछले वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में उसका एकीकृत शुद्ध लाभ 5,747 करोड रुपये था.कंपनी ने आज बंबई शेयर बाजार को बताया कि भारतीय लेखा मानकों के अनुसार वर्तमान वित्त वर्ष की पहली तिमाही में उसकी एकीकृत आय 14.2 प्रतिशत बढकर 29,305 करोड़ रुपये रही जो पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 25,668 करोड़ रुपये थी.

कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं प्रबंध निदेशक एन. चंद्रशेखरन ने कहा कि परियोजनाओं के मजबूती से क्रियान्वयन तथा ग्राहकों द्वारा क्लाउड, बिग डाटा और विश्लेषण सेवाओं को तेजी से अपनाए जाने से कंपनी के प्रमुख बाजारों और ग्राहक उद्योगों में कंपनी के कारोबार का विस्तार अच्छा रहा है.
कंपनी के प्रबंध निदेशक चंद्रशेखरन ने कहा कि जिन मंचों में कंपनी ने निवेश किया उनमें अच्छी गति आ चुकी है. उनकी तरफ ग्राहकों का आकर्षण बढा है. ग्राहक इनके जरिए अपने कारोबार को बढाने की ओर देख रहे हैं और बाजार में अधिक प्रतिस्पर्धी बनने की संभावना देख रहे है. चंद्रशेखरन ने कहा कि टीसीएस ने अभी 1.65 लाख से ज्यादा कर्मचारियों को ऐसी नई नई डिजिटल तकनीकों में दक्ष बनाया है जो विभिन्न विशेष क्षेत्रों में काम आती है. आलोच्य अवधि की कुल आय में डिजिटल सेवाओं की हिस्सेदारी 15.9 प्रतिशत रही है.
टीसीएस के मुख्य वित्त अधिकारी राजेश गोपीनाथन ने कहा कि परिचालन के प्रति कंपनी की अनुशासित गतिविधियों ने उसे विपरीत परिस्थितियों का मुकाबला करने में मदद की है. तिमाही के दौरान कंपनी को वार्षिक वेतन वृद्धि और प्रोन्नति के साथ-साथ वैश्विक मुद्रा बाजार में उठापटक का सामना करना पड़ा.
हालांकि कंपनी को जनवरी-मार्च तिमाही की तुलना में इस दौरान शुद्ध लाभ थोड़ा कम हुआ है जबकि उसकी आय में तीन प्रतिशत की वृद्धि हुई है. कंपनी ने प्रति शेयर 6.5 रपये का लाभांश देने की घोषणा की. आलोच्य अवधि में कंपनी का परिचालन मार्जिन 25.1 प्रतिशत रहा और इसका परिचालन लाभी 7,347 करोड़ रुपये रहा जो सालाना आधार पर 8.9 प्रतिशत ऊपर है.आलोच्य अवधि में कंपनी के कर्मचारियों की संख्या में सकल 17,792 की वृद्धि की गयी और 30 जून 2016 को उसके कर्मचारियों की कुल संख्या 3.62 लाख थी

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें