ज़ोलो क्यू 700 आई इस हफ्ते से कई ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स पर 9,999 रुपए में बिकने लगा है. ज़ोलो ज़ोलो क्यू 700 आई ड्यूल-सिम सपोर्ट करता है. इसमें 854 गुना 480 पिक्सल्स रेजॉलूशन वाला 4.4 इंच का आईपीएस डिस्प्ले है. इसमें 1.3 गीगाहट्र्ज प्रोसेसर, पावर वीआर जीपीयू और 1 जीबी रैम है. यह ऐंड्रॉयड 4.2 जेली बीन पर चलता है. इसमें पीछे की तरफ एलईडी फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल्स कैमरा है और आगे की तरफ 0.3 मेगापिक्सल्स का कैमरा भी है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.