नयी दिल्ली: जापान की दोपहिया वाहन कंपनी कावासाकी ने अपना एक नया माडल जेड800 आज भारत में पेश किया. दिल्ली शोरुम में इसकी कीमत 8.05 लाख रुपये है.कंपनी ने इस साल पांच माडलों में लगभग 400 पूर्ण निर्मित इकाइयां (सीबीयू) बेचने का लक्ष्य रखा है.इंडिया कावासाकी मोटर्स के उप प्रबंध निदेशक शिगेतो निशिकावा ने कहा, […]
नयी दिल्ली: जापान की दोपहिया वाहन कंपनी कावासाकी ने अपना एक नया माडल जेड800 आज भारत में पेश किया. दिल्ली शोरुम में इसकी कीमत 8.05 लाख रुपये है.कंपनी ने इस साल पांच माडलों में लगभग 400 पूर्ण निर्मित इकाइयां (सीबीयू) बेचने का लक्ष्य रखा है.इंडिया कावासाकी मोटर्स के उप प्रबंध निदेशक शिगेतो निशिकावा ने कहा, 2014 में हमें देश में जेड800 सहित पांच माडलों की लगभग 400 इकाइयां बिकने की उम्मीद है. सीबीयू के अलावा कंपनी भारत में असेंबल की गई बाइक भी बेचती है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.