नयी दिल्ली : दुपहिया वाहन बनाने वाली कंपनी इंडिया यामाहा मोटर ने आज अपने स्कूटर सिग्नस अल्फा का डिस्क ब्रेक संस्करण उतारा. इसकी दिल्ली केशोरूम में कीमत 52,556 रुपये है. कंपनी के उपाध्यक्ष ( बिक्री एवं विपणन) रॉय कुरियन ने एक बयान में कहा कि पिछले कुछ सालों में स्कूटर बाजार में तेजी से वृद्धि […]
नयी दिल्ली : दुपहिया वाहन बनाने वाली कंपनी इंडिया यामाहा मोटर ने आज अपने स्कूटर सिग्नस अल्फा का डिस्क ब्रेक संस्करण उतारा. इसकी दिल्ली केशोरूम में कीमत 52,556 रुपये है.
कंपनी के उपाध्यक्ष ( बिक्री एवं विपणन) रॉय कुरियन ने एक बयान में कहा कि पिछले कुछ सालों में स्कूटर बाजार में तेजी से वृद्धि हुई है. यामाहा इस श्रेणी में भी बाजार में अपनी पैठ बनाने में सक्षम है. उन्होंने कहा कि सायग्नस अल्फा का नवीनतम संस्करण बाजार में उनकी स्थिति मजबूत बनाएगा. कंपनी इस साल के अंत तक बाजार में 10 प्रतिशत हिस्सेदारी पाने का लक्ष्य लेकर चल रही है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.