नयी दिल्ली : सार्वजनिक क्षेत्र की एनटीपीसी इसी महीने अंतरिम लाभांश की घोषणा कर सकती है जिससे सरकार को अतिरिक्त राजस्व जुटाने में मदद मिलेगी. सरकार ने चालू वित्त वर्ष में 40,000 करोड़ रुपये का विनिवेश लक्ष्य रखा है, जिसे पूरा करने से वह पीछे रह सकती है.
देश की सबसे बड़ी बिजली उत्पादक कोल इंडिया की तर्ज पर सरकार को लाभांश के जरिये इस लक्ष्य के पास पहुंचने में मदद कर सकती है. कोल इंडिया ने इसी सप्ताह 29 रुपये प्रति शेयर यानी 18,000 करोड़ रुपये का अंतरिम लाभांश घोषित किया है.
एनटीपीसी के निदेशक मंडल की 28 जनवरी को होने वाली बैठक में तिमाही वित्तीय नतीजों के अलावा अंतरिम लाभांश पर विचार विमर्श किया जाएगा. सूत्रों का कहना है कि एनटीपीसी 2012-13 के स्तर के बराबर या कुछ अधिक अंतरिम लाभांश की घोषणा कर सकती है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.