नयी दिल्लीः कांग्रेस सांसदों की तरफ से सब्सिडीयुक्त रसोई गैस सिलिंडर (एलपीजी) की संख्या बढ़ाने के दबाव के बाद पेट्रोलियम मंत्री एम वीरप्पा मोइली ने कहा कि सरकार रियायती सिलिंडर की संख्या बढ़ा कर प्रति परिवार सालाना 12 करने पर गंभीरता से विचार कर रही है.साथ ही, उन्होंने यह भी संकेत दिए गए कि सरकार डीजल और एलपीजी की दरों में एकमुश्त बड़ी बढ़ोतरी कर सकती है. सूत्रों का कहना है कि सरकार डीजल के दाम दो से तीन रुपये प्रति लीटर और एलपीजी के दाम प्रति सिलिंडर 75 से 100 रुपये बढ़ा सकती है.
सरकारी तेल कंपनियों का कहना है कि डीजल पर सब्सिडी के कारण इस समय डीजल पर 10.17 प्रति लीटर रुपये का घाटा हो रहा है.मोइली ने कहा कि वह वित्त मंत्री पी चिदंबरम से इस मामले में विचार-विमर्श करेंगे. मामले को मंत्रिमंडल की राजनीतिक मामलों की समिति में ले जाया जायेगा. हालांकि, मोइली ने पिछले सप्ताह कहा था कि कोटा बढ़ाने का कोई प्रस्ताव नहीं है. कांग्रेस सांसद संजय निरूपम, पी सी चाको तथा महाबल मिश्र ने इस बारे में मोइली से मुलाकात की और इस संबंध में ज्ञापन सौंपा.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.