नयी दिल्ली : फिनलैंड की हैंडसेट कंपनी नोकिया ने दो नये मॉडल लूमिया 1320 व लूमिया 525 पेश कर अपनी स्मार्टफोन सीरीज का विस्तार किया है. छह इंच का लूमिया 1320 फैबलेट 13 जनवरी से उपलब्ध होगा. इसकी कीमत 23,999 रुपये होगी. वहीं, चार इंच के लूमिया 525 की कीमत 10,399 रुपये होगी.
यह बिक्री के लिए मंगलवार से ही उपलब्ध होगा. नोकिया इंडिया के निदेशक (विपणन) विराल ओजा ने कहा कि 2014 के अंत तक हमारे लूमिया पोर्टफोलियो में 14 उपकरण होंगे. इनमें से 10 हैंडसेट एक ही साल में उतारे जायेंगे. ये दो नये मॉडल हमारे विंडोज पोर्टफोलियो का विस्तार है. इन मॉडलों से स्मार्टफोन का अनुभव और उचित मूल्य पर उपलब्ध हो सकेगा. फिलहाल नोकिया के लूमिया मॉडलों के दाम 7,500 से 46,900 रुपये के बीच हैं.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.