21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंफोसिस को भेजा 577 करोड़ रुपये का आयकर नोटिस

नयी दिल्ली: आयकर विभाग ने 2009-10 आकलन वर्ष के लिए इंफोसिस को 577 करोड़ रुपये के कर मांग का नोटिस जारी किया है जिससे भारत की इस दूसरी सबसे बड़ी आईटी कंपनी के लिए कर संबंधी चिंताएं और बढ़ गयी है. बेंगलूर स्थित साफ्टवेयर सेवा निर्यातक ने कहा कि है कि वह ताजा कर मांग […]

नयी दिल्ली: आयकर विभाग ने 2009-10 आकलन वर्ष के लिए इंफोसिस को 577 करोड़ रुपये के कर मांग का नोटिस जारी किया है जिससे भारत की इस दूसरी सबसे बड़ी आईटी कंपनी के लिए कर संबंधी चिंताएं और बढ़ गयी है.

बेंगलूर स्थित साफ्टवेयर सेवा निर्यातक ने कहा कि है कि वह ताजा कर मांग नोटिस के खिलाफ कानूनी मार्ग अपनाने की प्रक्रिया में है. इंफोसिस पहले ही 2005 से शुरु होने वाले चार वित्त वर्ष के लिए करीब 1175 करोड़ की अतिरिक्त आयकर मांग के खिलाफ लड़ाई लड़ रही है.

इन्फोसिस ने अमेरिकी प्रतिभूति एवं विनियम आयोग :एसईसी: को इसी सप्ताह भेजी सूचना में कहा है कि कंपनी को आयकर विभाग से 2008-09 के लिए नया आकलन संबंधी आदेश मिला है. इसमें कर के संबंध में 10.6 करोड़ डालर की मांग की गई है.’’

इस बीच इंफोसिस के एक प्रवक्ता ने पीटीआई को बताया, ‘‘हमें आकलन वर्ष 2009.10 के लिए आकलन आदेश मिला है जिसमें 577 करोड़ के कर की मांग की गयी है.’’ उन्होंने कहा कि इससे पहले 2007.08 एवं 2008.09 के आकलन वर्ष के आदेश में विशेष आर्थिक क्षेत्र से आनसाइट साफ्टवेयर विकास राजस्व से हुई आय को कर लाभ नहीं दिया गया. इसमें केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड के 17 जनवरी के ताजा स्पष्टीकरण का पालन नहीं किया गया है.

प्रवक्ता ने कहा कि इंफोसिस आयकर आयुक्त के समक्ष अपील दायर करने की प्रक्रिया में है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें