मुंबई : बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स साल के आखिरी दिन आज करीब 28 अंक बढ़कर 21,170.68 अंक पर बंद हुआ. इसके साथ ही यह लगातार दूसरा साल है जब बाजार उपर चढ़ा है.वैश्विक स्तर पर मजबूत रुख के बीच चुनिंदा लिवाली से बंबई शेयर बाजार का सूचकांक 2013 में करीब 9 प्रतिशत बढ़त के साथ बंद हुआ. वर्ष 2012 में सेंसेक्स करीब 26 अंक मजबूत हुआ था.
अच्छी शुरुआत के साथ 30 प्रमुख शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 27.67 अंक या 0.13 प्रतिशत की तेजी के साथ 21,170.68 अंक पर बंद हुआ. बिजली, रिफाइनरी तथा स्वास्थ्य कंपनियों के शेयरों की अगुवाई में बाजार में तेजी आयी. रिलायंस इंडस्टरीज, टीसीएस तथा एल एंड टी में तेजी से सेंसेक्स चढ़ा. टाटा पावर तथा विप्रो सेंसेक्स के 17 शेयरों में शामिल हैं जिसमें तेजी आयी.कुल मिलाकर अगर देखा जाए तो 70.4 लाख करोड़ रुपये के बाजार पूंजीकरण के साथ निवेशकों की संपत्ति एक लाख करोड़ रुपये बढ़ी. नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 12.90 अंक या 0.21 प्रतिशत चढ़कर 6,304 पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान 6,317.30 करोड़ रुपये रहा. पूरे वर्ष के दौरान निफ्टी 6.75 प्रतिशत मजबूत हुआ.
वहीं एमसीएक्स स्टाक एक्सचेंज का एसएक्स 40 सूचकांक 29.99 अंक चढ़कर 12,582.69 पर बंद हुआ. कारोबारियों के अनुसार निवेशकों के मजबूत शेयरों की लिवाली से बाजार में तेजी आयी. साथ ही वैश्विक बाजारों में मजबूत रुख का भी बाजार पर सकारात्मक असर पड़ा.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.