23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन दिन में पहली बार टूटा बाजार, सेंसेक्स 50 अंक लुढ़का

मुंबई: सूचना प्रौद्योगिकी, बैंकिंग तथा रीयल्टी कंपनियों के शेयरों में बिकवाली से बंबई शेयर बाजार में तीन दिन में पहली बार गिरावट आई और सेंसेक्स 50 अंक से अधिक टूट गया. कैलेंडर साल खत्म होने जा रहा है जिससे निवेशकों ने अपने पोर्टफोलियो में बदलाव किया. पिछले दो सत्र में 160.87 अंक की बढ़त दर्ज […]

मुंबई: सूचना प्रौद्योगिकी, बैंकिंग तथा रीयल्टी कंपनियों के शेयरों में बिकवाली से बंबई शेयर बाजार में तीन दिन में पहली बार गिरावट आई और सेंसेक्स 50 अंक से अधिक टूट गया. कैलेंडर साल खत्म होने जा रहा है जिससे निवेशकों ने अपने पोर्टफोलियो में बदलाव किया.

पिछले दो सत्र में 160.87 अंक की बढ़त दर्ज करने वाला 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 50.57 अंक या 0.24 फीसद के नुकसान से 21,143.01 अंक पर बंद हुआ. एक समय यह दिन के निचले स्तर 21,089.21 अंक तक आ गया था.इसी तरह नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 22.70 अंक या 0.36 प्रतिशत के नुकसान से 6,291.10 अंक पर आ गया. इसने 6,273.15 अंक का दिन का निचला स्तर भी छुआ. एमसीएक्स एसएक्स का एसएक्स 40 सूचकांक 41.89 अंक की गिरावट के साथ 12,552.70 अंक पर आ गया.

सेंसेक्स की कंपनियों में भेल व कोल इंडिया की अगुवाई में 14 के शेयरों में लाभ दर्ज हुआ. वहीं दूसरी ओर इन्फोसिस, आईसीआईसीआई बैंक, एलएंडटी में गिरावट आई. रिजर्व बैंक के गवर्नर रघुराम राजन ने आज कहा कि उंची मुद्रास्फीति की वजह से केंद्रीय बैंक की वृद्धि को प्रोत्साहन देने की क्षमता प्रभावित हो रही है. इससे ब्याज दर आधारित शेयरों में गिरावट आई.विभिन्न वर्गों के सूचकांकों में रीयल्टी खंड में सबसे ज्यादा 1.59 प्रतिशत की गिरावट आई. वहीं आईटी में 0.85 प्रतिशत, बैंकिंग में 0.67 प्रतिशत तथा वाहन में 0.45 प्रतिशत की गिरावट आई.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें