मुंबई: वैश्विक बाजारों में मजबूती के रख के बावजूद इन्फोसिस, एचडीएफसी व टीसीएस जैसी बड़ी कंपनियों के शेयरों में कारोबार के आखिरी दौर में बिकवाली से एक समय 130 अंक तक चढ़ने के बाद बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 21.31 अंक की मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ.उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में एक समय दिन के […]
मुंबई: वैश्विक बाजारों में मजबूती के रख के बावजूद इन्फोसिस, एचडीएफसी व टीसीएस जैसी बड़ी कंपनियों के शेयरों में कारोबार के आखिरी दौर में बिकवाली से एक समय 130 अंक तक चढ़ने के बाद बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 21.31 अंक की मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ.उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में एक समय दिन के उच्च स्तर 21,207.89 अंक पर पहुंचने के बाद अंत में 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 21.31 अंक या 0.10 प्रतिशत की बढ़त के साथ 21,101.03 अंक पर बंद हुआ. शुक्रवार को सेंसेक्स में 371.10 अंक की बढ़त दर्ज की गई थी.
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 10.25 अंक या 0.16 प्रतिशत की बढ़त के साथ 6,284.50 अंक पर पहुंच गया. एमसीएक्स एसएक्स का एसएक्स 40 सूचकांक 33.67 अंक के लाभ के साथ 12,559.21 अंक पर बंद हुआ.सेंसेक्स की कंपनियों में आईटीसी, आईसीआईसीआई बैंक और ओएनजीसी सहित 21 शेयरों में लाभ रहा. वहीं दूसरी ओर इन्फोसिस का शेयर 2.3 प्रतिशत, एचडीएफसी 1.2 प्रतिशत और टीसीएस 0.5 प्रतिशत लुढ़क गया.
ब्रोकरों ने कहा कि उच्च स्तर पर मुनाफावसूली के अलावा रिजर्व बैंक के गवर्नर रघुराम राजन के इस बयान कि किसी को भी केंद्रीय बैंक की मुद्रास्फीति से लड़ने की इच्छा पर संदेह नहीं होना चाहिए, से भी बिकवाली को बढ़ावा मिला. ज्यादातर एशियाई बाजार लाभ में रहे. यूरोपीय बाजार भी शुरआती कारोबार में उपर चल रहे थे.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.