नई दिल्ली : गोदरेज एप्लाइंसेस, ब्रिटेन स्थित श्योर चिल कंपनी लि. के साथ मिलकर मेडिकल रेफ्रिजरेशन के क्षेत्र में दस्तक दे रही है.गोदरेज मेडिकल रेफ्रिजिरेटर्स के दो मॉडल पेश करेगी। इसमें एक की क्षमता 100 लीटर होगी जिसमें 3,000 से 3,500 वैक्सीन रखे जा सकते हैं. दूसरे की क्षमता 50 लीटर होगी जिसमें करीब 1,500 वैक्सीन रखे जा सकते हैं.
गोदरेज अप्लाइंसेस के मुख्य परिचालन अधिकारी जार्ज मेनेजेस ने प्रेट्र से कहा, ‘‘100 लीटर की कीमत 1.35 लाख रुपये तथा कम क्षमता वाले रेफ्रिजरेटर की कीमत 75,000 रपये होगी.’’उन्होंने कहा कि ये उत्पाद बाजार में जून 2014 से उपलब्ध होंगे.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.