नयी दिल्ली: वैश्विक बाजार में तेजी के रख के बीच कारोबारियों द्वारा अपना स्टॉक बढ़ाये जाने के कारण मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में आज सोना वायदा 152 रपये की तेजी के साथ 27,193 रपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया.
एमसीएक्स में सोना जून वायदा सौदा 152 रुपये अथवा 0.56 फीसद की तेजी के साथ 27,193 रपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. इसमें 3,117 लाट के लिए कारोबार हुआ. इसी प्रकार इसका अगस्त सौदा भी 144 रपये अथवा 0.52 फीसद तेजी के साथ 27,596 रपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. इसमें 94 लाट के लिए कारोबार हुआ. बाजार विश्लेषकों ने बताया कि वैश्विक बाजार में तेजी के रख के बीच कारोबारियों द्वारा स्टॉक बढ़ाये जाने के कारण सोना वायदा में तेजी आई.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.