मुंबई: डालर के मुकाबले तीन दिन गिरने के बाद रपया आज 39 पैसों मजबूत हो 61.73 प्रति डालर पर बंद हुआ. चर्चा थी कि कमजोर आर्थिक आंकड़ों की बाढ़ के बाद रिजर्व बैंक रपए को संभालने के लिए निकल पड़ा था.
अमेरिकी फेडरल रिजर्व की बैठक से पहले विदेशों में डालर में नरमी थी जिससे रुपये को बल मिला. आज जारी आंकड़ों के अनुसार नवंबर में थोक मुद्रास्फीति 14 माह के उच्च स्तर 7.52 प्रतिशत पर पहुंच गयी. इससे भारतीय रिजर्व बैंक की बुधवार की नीतिगत बैठक में नीतिगत ब्याज दरों में वृद्धि किए जाने की संभावना बढ गयी है.
निर्यातकों और कुछ बैंकों की डालर बिकवाली से इसमें सुधार आया. अंत में यह 39 पैसे अथवा 0.63 प्रतिशत की तेजी के साथ 61.73 रुपये प्रति डालर के दिन के उच्चतम स्तर पर बंद हुआ.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.