मुंबई: थोक मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति के नवंबर उंचे आंकड़ों के मद्देनजर बंबई शेयर बाजार में गिरावट का दौर आज लगातार पांचवें सत्र में भी जारी रहा जहां संसेक्स 56 अंक और टूटकर दो सप्ताह के सबसे निचले स्तर पर बंद हुआ.मुद्रास्फीति के ताजा आंकड़ों के बाद यह संभावना मजबूत हुई है कि भारतीय रिजर्व बैंक इस सप्ताह अपनी नीतिगत समीक्षा बैठक में ब्याज दर बढा सकता है.
बीएसई का तीस शेयर आधारित सेंसेक्स 56.06 अंक चा 0.27 प्रतिशत चढ़कर 20,659.52 अंक पर बंद हुआ. इससे पहले 28 नवंबर को सेंसेक्स 20,534.91 अंक पर बंद हुआ था.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.