मुंबई: सरकार को तीसरी बार पूंजी बाजार नियामक सेबी को ज्यादा अधिकार देने वाला अध्यादेश लाना पड़ सकता है.वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने कहा है कि सेबी को ज्यादा अधिकार देने वाले विधेयक की जांच परख कर रही स्थायी समिति यदि संसद के चालू सत्र में अपनी रिपोर्ट नहीं सौंपती है तो सरकार को तीसरी बार इस संबंध में अध्यादेश लाना पड़ सकता है.
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज की 20वीं वर्षगांठ पर आयोजित समारोह में चिदंबरम ने कहा, ‘‘देश में विधेयक अथवा कानून बनाने की प्रक्रिया काफी जटिल है और यदि सदन की स्थायी समिति की रपट हमें संसद के चालू शीतकालीन सत्र के अंत नहीं सौंपी जाती है, तो सरकार सेबी को अधिक शक्तियां देने संबंधी अध्यादेश को तीसरी बार लाना होगा.’’ संसद का शीतकालीन सत्र 20 दिसंबर को समाप्त हो रहा है.
चिदंबरम ने बताया कि संसद की स्थायी समिति को सत्र के पहले दिन पांच दिसंबर को ही अपनी रपट सौंपनी थी, लेकिन इसे अभी तक नहीं सौंपा गया.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.