मुंबई : बंबई शेयर बाजार में पिछले तीन दिन से चली आ रही तेजी का सिलसिला आज थम गया और मुनाफावसूली से सेंसेक्स 71.16 अंक नीचे आ गया. रिकार्ड उच्च स्तर पर पहुंचने वाला सेंसेक्स बिजली, पूंजीगत सामान तथा बैंकिंग शेयरों में आज गिरावट से नीचे आ गया.
सेंसेक्स की कंपनी एनटीपीसी का शेयर 11 प्रतिशत लुढ़क गया. प्रस्तावित बिजली दर नियमनों से कंपनियों की आय प्रभावित होने की आशंका को देखते हुए बिजली क्षेत्र की कंपनियों के शेयर लुढ़क गए. पिछले कारोबारी सत्र में 21,326.42 अंक के रिकार्ड स्तर पर पहुंचने वाला बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 71.16 अंक या 0.33 फीसद के नुकसान से 21,255.26 अंक पर आ गया. कारोबार के दौरान यह 21,175.08 से 21,327.75 अंक के दायरे में रहा.
इसी तरह नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 31.05 अंक या 0.49 फीसद के नुकसान से 6,332.85 अंक पर आ गया. एमसीएक्स एसएक्स का एसएक्स 40 सूचकांक 18.59 अंक के नुकसान से 12,616.20 अंक पर आ गया. बड़ी कंपनियों मसलन आईसीआईसीआई बैंक, एलएंडटी और भेल के शेयरों में 3 से 4 फीसद की गिरावट आई. इससे पिछले तीन दिन के दौरान सेंसेक्स 618 अंक चढ़ा था. हालांकि, आईटी शेयरों में बढ़त से सेंसेक्स की गिरावट सीमित हो सकी.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.