मुंबई : निर्यातकों और बैंकों द्वारा अमेरिकी मुद्रा की बिकवाली जारी रहने के कारण रुपया लगातार तीसरे दिन अपनी बढ़त बरकरार रखते हुए आज अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में 13 पैसे की मजबूती के साथ डालर के मुकाबले 61.62 के स्तर पर आ गया.
रुपया कल 30 पैसे की मजबूती के साथ 61.75 के महीने भर के उच्चतम स्तर पर बंद हुआ था. विदेशी मुद्रा कारोबारियोंने कहा कि पावर ग्रिड कार्पोरेशन की अनुवर्ती सार्वजनिक पेशकश :एफपीओ: को 4.77 गुना अभिदान मिलने के कारण भी रुपए को समर्थन मिला.
सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 26 अंक गिरा
मुंबई : कोषों और सट्टेबाजों की मुनाफावसूली के कारण बंबई शेयर बाजार का सूचकांक सेंसेक्स आज के शुरुआती कारोबार में करीब 26 अंक गिर गया.
सूचकांक आज 26.11 अंक या 0.12 प्रतिशत की गिरावट के साथ 20,931.70 पर आ गया.सेंसेक्स कल के कारोबार में 249.10 अंक की तेजी के साथ बंद हुआ था.इसी तरह नैशनल स्टाक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी-50 भी आठ अंक या 0.13 प्रतिशत की गिरावट के साथ 6,233.10 पर आ गया.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.