नयी दिल्ली : लग्जरी कार बनाने वाली जर्मन कंपनी मर्सिडीज बेंज ने आज एक प्रीमियम स्पोर्ट्स युटिलिटी वीकल (एसयूवी) जीएल-क्लास पेश किया जिसकी दिल्ली शोरुम में कीमत 77.5 लाख रुपये है.
भारतीय उपभोक्ताओं से नजदीकी बढ़ाने के लिए कंपनी पूर्व टेनिस खिलाड़ी और वैश्विक ब्रांड अंबेसडर बोरिस बेकर की मदद से अपने वाहनों का प्रचार-प्रसार कर रही है.
मर्सिडीज बेंज इंडिया के प्रबंध निदेशक व सीईओ एबरहार्ड केर्न ने यहां संवाददाताओं को बताया, हम महत्वाकांक्षी हैं. भारत में मर्सिडीज ब्रांड के लिए जबरदस्त संभावनाएं हैं और साल 2013 हमारे लिए आक्रामक साल रहेगा.
उन्होंने बताया कि जीएल-क्लास उन चुनिंदा वाहनों में से एक है जिन्हें कंपनी भारत में उतार रही है. इनमें आगामी हैचबैक ए-क्लास भी शामिल है. कंपनी जीएल-क्लास के 100 वाहनों का आयात करेगी और सितंबर से पुणे के निकट चाकन संयंत्र में इन्हें असेंबल किया जाने लगेगा.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.