वाराणसी :नॉन शेड्यूल एयरलाइन स्काई फिशर ने कहा है कि वह उत्तर प्रदेश में वाराणसी और बिहार के तीन शहरों के बीच उड़ान जून के प्रथम सप्ताह तक कुछ नई उड़ाने शुरु कर सकती है.
कंपनी ने कहा है कि वह नॉन शेड्यूल होते हुए भी प्रतिदिन वाराणसी, पटना, गया और भागलपुर के बीच दो उड़ाने पेश करेगी. ये सेवाएं छोटे 12 सीट वाले विमान से दी जाएंगी.
स्काई फिशर के महाप्रबंधक विशाल कश्यप ने आज यहां बताया कि अगले चरण में वह अपने उड़ान मानचित्र पर वाराणसी, रांची, दरभंगा, रक्सौल और काठमाण्डो को शामिल करेगी.वाराणसी से पटना, गया, भागलपुर का किराया 3,500 से चार हजार रुपये के बीच रहेगा. यात्रियों की सुविधा के लिए विमान में कार्गो और मेडिकल एयर एम्बुलेंस सेवा प्रदान की जाएगी. इस रुट पर अब तक कोई भी विमान सेवा उपलब्ध नहीं है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.