नयी दिल्ली : चुनाव आयोग ने देश में पूरी तरह से महिलाओं के लिए समर्पित भारतीय महिला बैंक शुरू करने की अनुमति दे दी है, लेकिन साथ ही उसने सरकार को इसकी शाखाएं दिल्ली और मध्य प्रदेश में नहीं खोलने को कहा है.वित्त मंत्रालय को भेजे एक पत्र में आयोग ने कहा कि सरकार को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि बैंक खोलने संबंधी किसी भी तरह का प्रचार-प्रसार इन राज्यों में न किया जाए जहां विधानसभा चुनाव होने हैं.
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी और वित्त मंत्री पी. चिदंबरम के आज मुंबई में महिला बैंक के उद्घाटन समारोह में उपस्थित रहने की संभावना है. संयोगवश आज पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की वर्षगांठ है. इससे पहले, सरकार बैंक कीशुरुआतदिल्ली से करना चाहती थी, लेकिन राजधानी में आचार संहिता लागू होने की वजह से उसने अपनी योजना बदल दी.
बैंक के उद्घाटन के साथ देशभर में इसकी 7 शाखाएं परिचालन में आ जाएंगी जो कोलकाता, चेन्नई, अहमदाबाद और गुवाहाटी में स्थित हैं. सरकार ने दिल्ली और इंदौर में भी बैंक की शाखाएं खोलने का प्रस्ताव किया था, लेकिन चुनाव आयोग ने चुनाव खत्म होने तक शाखाएं खोलने की अनुमति नहीं दी.
प्रस्तावित बैंक का मुख्यालय दिल्ली में होगा और 31 मार्च, 2014 तक इसकी 25 शाखाएं परिचालन में होंगी. रिजर्व बैंक जून में भी भारतीय महिला बैंक को सैद्धांतिक मंजूरी दे चुका है. इस सप्ताह कीशुरुआतमें, सरकार ने उषा अनंतसुब्रमण्यन को बैंक का चेयरपर्सन व प्रबंध निदेशक नियुक्त किया.
*पहली महिला बैंक में रांची की अरुणा भी
* कोलकाता में पीओ के पद पर देंगी सेवा
राजधानी से 60 किमी दूर राहे स्थित बासाहातू गांव की अरुणा ने पूरे झारखंड का नाम रोशन किया है. अरुणा कुमारी का चयन देश में पहली बार खुल रहे भारतीय महिला बैंक के लिए हुआ है.

कोलकाता में इसकी शाखा मंगलवार को खुल रही है. इसमें इन्हें पीओ के रूप में पदस्थापित किया गया है. अरुणा की शुरुआती पढ़ाई उर्सुलाइन कांन्वेंट, मुरी में हुई थी. रांची वीमेंस कॉलेज से उन्होंने समाजशास्त्र में स्नातक की डिग्री हासिल की. इसके बाद बैंकिंग की तैयारी कोचिंग से की.
अपनी सफलता पर उत्साहित अरुणा ने बताया कि उसकी मेहनत व माता-पिता के आशीर्वाद का फल उसे मिला. वह महिलाओं को बेहतर बैंकिंग सेवा देने के लिए सदैव तत्पर रहेंगी. उसके पिता स्व बलदेव महतो वीएलडब्ल्यू पद पर कार्यरत थे. मां गृहिणी हैं. अरुणा आठ भाई-बहनों में सबसे छोटी हैं.
* क्या है महिला बैंक
भारतीय महिला बैंक की शुरुआत 19 नवंबर से हो जा रही है. कोलकाता, चेन्नई, बेंगलुरु, लखनऊ, अहमदाबाद व गुवाहाटी में इसकी शाखा खुल रही है. महिला सशक्तीकरण के लिए इनकी स्थापना की जा रही है. यहां सामान्य बैंकिंग सेवाओं के अलावा महिला ग्राहकों के लिए डिजाइन विशेष उत्पाद भी पेश किये जायेंगे. यह बैंक वित्त मंत्रालय के अधीन है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.