चंडीगढ़: पंजाब के उप मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल ने आज कहा कि उद्योगपतियों को मूल्य वर्धित कर (वैट) का रिफंड अब उनकी रेटिंग के आधार पर ऑनलाइन किया जाएगा. बादल ने मदन मोहन मित्तल व भगत चुन्नी लाल सहित भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक के बाद कहा कि व्यापारियों व उद्योगपतियों को ऑनलाइन […]
चंडीगढ़: पंजाब के उप मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल ने आज कहा कि उद्योगपतियों को मूल्य वर्धित कर (वैट) का रिफंड अब उनकी रेटिंग के आधार पर ऑनलाइन किया जाएगा.
बादल ने मदन मोहन मित्तल व भगत चुन्नी लाल सहित भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक के बाद कहा कि व्यापारियों व उद्योगपतियों को ऑनलाइन रिफंड उनके खातों में कर दिया जाएगा. यह रिफंड व्यापारियों के स्व:आकलन के आधार पर होगा.उन्होंने कहा कि हाल ही में बने कोष से धन का इस्तेमाल पहले वैट रिफंड चुकाने में किया जाएगा.बादल ने कहा कि महीने के आखिर में यदि कोष में कोई धन बचता है तो उसे राज्य के संचित कोष में डाल दिया जायेगा.
वैट का मासिक संग्रह 200 करोड़ रुपये होने का अनुमान है. इस राशि का इस्तेमाल विशेष तौर पर अनुमानित 100 करोड़ रुपये के वैट रिफंड में किया जायेगा.उप मुख्यमंत्री ने इस संबंध में और ब्योरा देते हुये कहा सबसे ज्यादा कर भुगतान करने वाले को ‘‘पांच सितारा करदाता’’ माना जायेगा और उसे 15 दिन के भीतर रिफंड किया जायेगा. इसी प्रकार चार, तीन और दो स्टार रेटिंग का दर्जा प्राप्त व्यापारियों को क्रमश 25, 35 और 45 दिन में रिफंड किया जायेगा.
उन्होंने कहा ‘‘रेटिंग देने का काम विभिन्न मानकों पर आधारित होगा. इसमें कंपनी की छवि, आयात, निर्यात, सामान्य कारोबार, पिछला रिकार्ड और उसके स्व:आकलन संबंधी फाइल पर गौर किया जायेगा.’’उपमुख्यमंत्री ने यह भी घोषणा की कि 14 नवंबर को ‘व्यापारियों के लिये नीति’ की घोषणा करते समय विभिन्न श्रेणियों में अधिक कर देने वाले 200 व्यापारियों को पुरस्कृत किया जायेगा.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.