मुंबई : भारतीय रिजर्व बैंक ने बैंकों को निर्देश दिया है कि वे नोटों पर पिन (स्टेपल न करें) नहीं लगायें और लोगों को केवल साफ नोट ही जारी करें केंद्रीय बैंक ने एक अधिसूचना में कहा है कि बैंकों को नोट पैकेट को स्टेपल करना बंद करना होगा और वे नोटों के पैकेट पर कागज के बैंड लगाएं.
इसके अलावा बैंकों से कहा गया है कि वे नोट के वाटरमार्क विंडो पर कुछ नहीं लिखें. केंद्रीय बैंक के अनुसार यह देखने में आया है कुछ बैंक अब भी पुराने र्ढे पर चलते हुए नोटों को स्टेपल कर रहे है या नोटों पर कुछ लिखते रहते हैं. उल्लेखनीय है कि रिजर्व बैंक ने लोगों को साफ नोट उपलब्ध कराने के लिए एक नीति बनाई है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.