मुंबई: प्रतिष्ठित कंपनियों के शेयरों में विदेशी संस्थागत निवेशकों की लिवाली की बदौलत बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज करीब 105 अंक की तेजी के साथ अब तक के सबसे उच्च स्तर 21,033.97 अंक पर बंद हुआ.अमेरिकी फेडरल रिजर्व की आज की बैठक में वहां मौद्रिक प्रोत्साहन की नीति जारी रखने के अनुमान के बीच बाजार में तेजी आयी.
तीस शेयरों वाला सेंसेक्स 104.96 अंक या 0.50 प्रतिशत की तेजी के साथ 21,033.97 अंक बंद हुआ. इससे पूर्व 5 नवंबर 2010 को सेंसेक्स 21,004.96 अंक पर बंद हुआ. बाजार में कल 359 अंक की तेजी आयी थी.
भारती एयरटेल का वित्तीय परिणाम उम्मीद से बेहतर रहने से कंपनी का शेयर 5.23 की तेजी के साथ बंद हुआ. इसके अलावा आईटीसी, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी, डाक्टर रेड्डीज लैब, टीसीएस तथा बजाज आटो के शेयरों में तेजी आयी. बोनांजा पोर्टफोलियो के वरिष्ठ शोध विश्लेषक निधि सारस्वत ने कहा, ‘‘एफआईआई द्वारा सतत लिवाली तथा उच्च स्तर पर जोखिम लेने की ललक से बाजार में तेजी आयी है.’’ कारोबारियों के अनुसार रिजर्व बैंक द्वारा कल मौद्रिक नीति समीक्षा में सीमांत स्थायी सुविधा एमएसएफ: घटाकर 8.75 प्रतिशत किये जाने से नकदी बढ़ने की संभावना के बीच बाजार धारणा आने वाले दिनों में मजबूत रहने की उम्मीद है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.