23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हीरो के संस्‍थापक बृजमोहन लाल मुंजाल का निधन

नयी दिल्ली : हीरो मोटोकॉर्प के संस्थापक और दोपहिया वाहन उद्योग के सिरमौर बृजमोहन लाल मुंजाल का संक्षिप्त बीमारी के बाद आज शाम यहां निधन हो गया. वह 92 साल के थे. पारिवारिक सूत्रों के अनुसार मुंजाल ने दक्षिण दिल्ली के एक निजी अस्पताल में अंतिम सांस ली. उनका अंतिम संस्कार कल किया जाएगा. चंडीगढ […]

नयी दिल्ली : हीरो मोटोकॉर्प के संस्थापक और दोपहिया वाहन उद्योग के सिरमौर बृजमोहन लाल मुंजाल का संक्षिप्त बीमारी के बाद आज शाम यहां निधन हो गया. वह 92 साल के थे. पारिवारिक सूत्रों के अनुसार मुंजाल ने दक्षिण दिल्ली के एक निजी अस्पताल में अंतिम सांस ली. उनका अंतिम संस्कार कल किया जाएगा. चंडीगढ से प्राप्त समाचार के अनुसार पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने मुंजाल के निधन पर शोक व्यक्त किया है. मुंजाल के परिवार में तीन बेटे और एक बेटी हैं. इसी साल शुरू में मुंजाल चार अरब डालर से अधिक के इस समूह से सक्रिय भूमिका से हट गये थे और अवकाशप्राप्त अध्यक्ष बन गये थे.

वह गैर कार्यकारी सदस्य के रूप में कंपनी के बोर्ड में थे. औपचारिक रूप से वर्ष 1956 में अस्तिव में अस्तित्व में आए हीरोग्रुप ने 1940 के दशक के प्रारंभ में ही चार भाइयों द्वारा साइकिल निर्माता के रूप में अपनी गतिविधियां प्रारंभ की थी. मुंजाल का जन्म 1923 में वर्तमान पाकिस्तान के कमालिया में हुआ था. भारत की आजादी के बाद मुंजाल बंधुओं ने लुधियाना में साइकिल उपकरण बनाने का छोटा सा कारोबार शुरू किया और बाद में देश में सबसे बडे कारोबारी ग्रुपों में से एक बने.

मुंजाल की अगुवाई में हीरो समूह कई मामलों में प्रथम रहा. हीरो ग्रुप लगातार 14 वें साल दुनिया की सबसे बडी दोपहिया वाहन कंपनी है. वर्ष 1986 से समूह की एक और कंपनी हीरो साइकिल साइकिलों की सर्वाधिक निर्माता कंपनी है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें