एंड्रायड मार्केट में दीवाली को ले कर कई तरह के एप्स आये हैं, जिन्हें डाउनलोड कर आप अपनी दीवाली मोबाइल के जरिये और खुशनुमा बना सकते हैं. ये सभी एप्प बडे. ही मजेदार हैं. कुछ एप्स तो बहुत उपयोगी भी हैं, जो आपको पूजा के मुहूर्त से ले कर दीवाली की डिशेज की रेसिपी भी सिखाते हैं.
धमाल
इस एप्प से आप मोबाइल के लिए खूबसूरत दीवाली वॉलपेपर और स्क्रीनसेवर डाउनलोड कर सकते हैं और अपने मोबाइल का लुक चेंज कर सकते हैं. इसके जरिये दीवाली ग्रीटिंग कार्डस भी आप अपने प्रियजनों को इ-मेल व मैसेज के जरिये भेज सकते हैं. इतना ही नहीं, इसमें आप पूजा का शुभ मुहूर्त भी देख सकते हैं. पर्व-त्योहर के सीजन में यह एप्प मोबाइल यूर्जस के बीच कौतूहल का विषय बना हुआ है.
दीया
यह एप्प आपको दीये से बात करने का मौका देता है. आप इसमें केवल एक अंगुली के टच से दीये को जला सकते हैं और बुझा सकते हैं. बैकग्राउंड में म्यूजिक भी चला सकते हैं. आप दीये का बैकग्राउंड, दीये का डिजाइन व बजने वाला गीत भी बदल सकते हैं. इसमें शामिल भजन बहुत बडे. ही सुरीले और मन को लुभा लेनेवाले हैं. यह एप्प बिल्कुल फ्री है.
क्रैकर्स टच
अगर आप दीवाली पर रियल पटाखे फोड. कर पॉलुशन नहीं फैलाना चाहते और घर बैठे पटाखों का मजा लेना चाहते हैं, तो इस एप्प का डाउनलोड कर लें. इन वचरुअल क्रैकर्स से आपको रियल पटाखों जैसा ही साउंड मिलेगा. इसमें कई तरह के पटाखों का साउंड है, जो बिल्कुल असली पटाखों जैसे लगते हैं.
कुक बुक
इस एप्प में डेर्जट से लेकर तरह-तरह के पेय बनाने की रेसिपी दी गयी है. सामग्री से लेकर पूरी प्रोसेस बड़ी आसानी से आप इसमें सीख सकते हैं.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.