मुंबई : कमजोर वैश्विक रख के बीच रिलायंस और हीरो मोटोकार्प जैसे दिग्गज शेयरों में बिकवाली से शेयर बाजार में तीन दिनों से जारी तेजी आज थम गई और बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 28.92 अंक घटकर बंद हुआ. अमेरिका में बेरोजगारी के आंकड़े जारी होने से पहले वैश्विक बाजारों में निवेशकों ने सतर्कता का रख अपनाया. बेरोजगारी आंकड़े आर्थिक प्रोत्साहन वापस लेने के संबंध में फेडरल रिजर्व की आगे की रणनीति तय करने में अहम भूमिका निभा सकते हैं.
तीस शेयरों वाला सेंसेक्स 28.92 अंक नीचे 20,864.97 अंक पर बंद हुआ. सेंसेक्स में शामिल 30 में से 15 कंपनियों के शेयर गिरावट के साथ बंद हुए, जबकि 14 फर्मों के शेयरों में बढ़त दर्ज की गई. सेंसेक्स कारोबार के दौरान 139 अंकों के दायरे में रहा.इसी तरह, नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 2.15 अंक की मामूली गिरावट के साथ 6,202.80 अंक पर बंद हुआ, जबकि एमसीएक्स.स्टाक एक्सचेंज का एसएक्स.40 सूचकांक 4.3 अंक उपर 12,403.16 अंक पर बंद हुआ. विशेषज्ञों ने कहा कि बड़ी संख्या में कंपनियों के तिमाही नतीजे बाजार की उम्मीद से बेहतर रहने के कारण कल बीएसई सेंसेक्स नवंबर, 2010 के बाद के अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था.
अन्य एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया, सिंगापुर और जापान के शेयर सूचकांक बढ़त के साथ बंद हुए, जबकि ताइवान, हांगकांग और चीन के शेयर बाजारों में गिरावट दर्ज की गई. यूरोपीय बाजारों में मिला-जुला रख देखने को मिला. जहां फ्रांस और जर्मनी के शेयर बाजार नीचे कारोबार कर रहे थे, वहीं ब्रिटेन का एफटीएसई उपर कारोबार कर रहा था.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.