नयी दिल्ली:विनिवेश विभाग कोल इंडिया में पांच प्रतिशत हिस्सेदारी बिक्री के लिए विदेशी निवेशकों को लुभाने के वास्ते लंदन और अमेरिका के कुछ शहरों में सोमवार से आठ दिन का रोड-शो शुरू कर सकता है. यह रोड शो ऐसे समय में होने जा रहा है, जब सार्वजनिक क्षेत्र की कोल इंडिया के कर्मचारी विनिवेश के खिलाफ दिसंबर में हड़ताल पर जाने की तैयारी में हैं. इस समय, कोल इंडिया में सरकार की 90} हिस्सेदारी है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.