15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देश का घरेलू हवाई यातायात 4 प्रतिशत बढ़ा

नयी दिल्ली : देश में हवाई यातायात कम भीड़-भाड़वाले सितंबर महीने में चार प्रतिशत से अधिक बढ़ा. एयर इंडिया की बाजार हिस्सेदारी तथा सीट भरने में वृद्धि के साथ यह बढ़ोतरी हुई है.नागर विमानन महानिदेशालय द्वारा आज जारी हवाई यातयात के आंकड़ों के अनुसार सभी छह भारतीय विमानन कंपनियों ने जनवरी और सितंबर के बीच […]

नयी दिल्ली : देश में हवाई यातायात कम भीड़-भाड़वाले सितंबर महीने में चार प्रतिशत से अधिक बढ़ा. एयर इंडिया की बाजार हिस्सेदारी तथा सीट भरने में वृद्धि के साथ यह बढ़ोतरी हुई है.नागर विमानन महानिदेशालय द्वारा आज जारी हवाई यातयात के आंकड़ों के अनुसार सभी छह भारतीय विमानन कंपनियों ने जनवरी और सितंबर के बीच 457 लाख यात्रियों को सेवाएं दी जबकि 2012 में यह संख्या 438 लाख थी. सितंबर महीने में इन कंपनियों ने 45.55 लाख यात्रियों को सेवाएं दी जबकि इससे पूर्व वर्ष के इसी महीने में यह संख्या 40.18 लाख थी.

आंकड़ों के अनुसार बाजार हिस्सेदारी के मामले में इंडिगो 30.3 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ अगुवा रही. जेट एयरवेज तथा उसकी अनुषंगी जेट लाइट की हिस्सेदारी संयुक्त रुप से 24.6 प्रतिशत रही. अकेले जेट की हिस्सेदारी 19.1 प्रतिशत रही. एयर इंडिया की बाजार हिस्सेदारी सितंबर में सुधरकर 20.3 प्रतिशत हो गयी जो पिछले कई महीनों से 17 से 19 प्रतिशत थी. वहीं उसका लोड फैक्टर (सीट भरना) 73.2 प्रतिशत रहा. इस मामले में 70.3 प्रतिशत की हिस्सेदारी के साथ इंडिगो दूसरे स्थान पर रही.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें