नयी दिल्ली: डाक विभाग (डीओपी) ने कहा है कि उसे बैंकिंग परिचालन शुरु करने के लिए 623 करोड़ रुपये की जरुरत होगी. पहले विभाग ने कहा था कि उसे बैंक शुरु करने के लिए 1,900 करोड़ रुपये की जरुरत होगी. सूत्रों ने बताया कि डाक विभाग ने बैंकिंग परिचालन के लिए धन की जरुरत के अनुमान को उल्लेखनीय रुप से घटा दिया है.
डाक विभाग के 623 करोड़ रुपये के प्रस्ताव में 500 करोड़ रुपये की जरुरत रिजर्व बैंक के नए बैंकिंग नियमों के तहत चुकता पूंजी के रुप में होगी. साथ ही नए नियमों के अनुरुप ढांचा खड़ा करने के लिए उसे 123 करोड़ रुपये की जरुरत होगी.
डाक विभाग ने बैंकिंग लाइसेंस के लिए आवेदन किया है. एक सरकारी अधिकारी ने कहा, ‘‘डाक विभाग ने बैंकिंग परिचालन शुरु करने के लिए कोष के अनुमान को पहले के 1,900 करोड़ रुपये से घटाकर 623 करोड़ रुपये कर दिया है.’’सरकार ने डाक विभाग के प्रस्ताव को व्यय वित्त समिति को भेज दिया है. समिति की मंजूरी के बाद विभाग का इस प्रस्ताव को अंतिम मंजूरी के लिए मंत्रिमंडल के समक्ष रखा जाएगा.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.