नयी दिल्ली : जबर्दस्त विदेशी निवेश, अच्छे वित्तीय तिमाही नतीजों और अनुकूल वैश्विक संकेतों के बल पर बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स इस दिवाली तक 21,000 अंक का मनोवैज्ञानिक स्तर छू सकता है.
इस बीच, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने इस महीने की शुरुआत से अब तक घरेलू शेयर बाजारों में करीब 7,000 करोड़ रुपये निवेश किए हैं. इसके साथ, 2013 में अब तक भारतीय शेयर बाजार में कुल विदेशी निवेश 80,174 करोड़ रपये पहुंच गया है.
कोटक सिक्योरिटीज के प्रमुख (निजी ग्राहक समूह अनुसंधान) दीपेन शाह ने कहा, शुक्रवार को बाजार में जबर्दस्त तेजी आई. इस महीने अब तक सेंसेक्स 1,365.74 अंक मजबूत हो चुका है. विश्लेषकों के मुताबिक, जिस तरह से चीजें सकारात्मक नजर आ रही हैं, उसे देखते हुए बाजार नई उंचाइयों को छूएगा.
आशिका स्टाक ब्रोकर्स के अनुसंधान प्रमुख पारस बोथरा ने कहा, निकट भविष्य में सेंसेक्स मजबूत रहने की संभावना है. जिस तरह का पूंजी प्रवाह देखने को मिल रहा है उससे आने वाले दिनों में सेंसेक्स नई उंचाइयों को छूएगा. सेंसेक्स दिवाली तक सर्वकालिक उच्च स्तर को छू सकता है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.