अहमदाबाद : केंद्रीय उत्पाद एवं सेवा कर कमीश्नरी ने आज शहर की रीयल्टी क्षेत्र की एक कंपनी द्वारा 15 करोड़रूपये की सेवा कर चोरी का मामला पकड़ने का दावा किया.
खुफिया सूचना के आधार पर पिछले सप्ताह अधिकारियों ने शकुन ग्रुप के स्थल तथा कार्यालय परिसरों पर छापेमारी के दौरान विभिन्न रिकार्ड जब्त किए. यह रीयल एस्टेट समूह आवासीय तथा व्यावसायिक निर्माण क्षेत्र में कार्यरत है.
केंद्रीय उत्पाद अधिकारी ने आज कहा, ‘‘रिकार्डों की शुरूआती जांच से सेवा कर की 15 करोड़ रूपये से अधिक की अपवंचना के मामले का पता चला है. जांच में यह तथ्य सामने आया है कि प्रत्येक परियोजना के लिए अलग–अलग इकाइयां बनाई गईं.’’
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.