वाशिंगटन : सरकार द्वारा लिए गए नीतिगत फैसलों से अगले साल तक भारतीय अर्थव्यवस्था में उल्लेखनीय सुधार देखने को मिलेगा. अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (आईएमएफ )के एक शीर्ष अधिकारी ने यह बात कही है.
आईएमएफ की सालाना पूर्ण बैठक के मौके पर आईएमएफ के निदेशक :एशिया प्रशांत विभाग: अनूप सिंह ने कहा, ‘‘अगले साल भारतीय अर्थव्यवस्था की स्थिति में उल्लेखनीय सुधार होगा.’’आईएमएफ ने अनुमान लगाया है कि चालू वित्त वर्ष में भारतीय अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर घटकर 3.8 प्रतिशत पर आ जाएगी. सिंह ने इसी बारे में सवाल पूछा गया था.
हालांकि, वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने आईएमएफ के इस अनुमान को निराशावादी बताते हुए इसे खारिज कर दिया है. सिंह ने भारतीय तथा आईएमएफ की अवधारणा में अंतर का उल्लेख करते हुए कहा कि यह सिर्फ कुछ तिमाहियों का मामला है. आईएमएफ भारत को मंत्रिमंडल द्वारा लिए गए नीतिगत फैसलों के सकारात्मक नतीजों के लिए कुछ समय देना चाहता है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.