नयी दिल्ली : कॉर्पोरेशन बैंक ने त्योहारों के इस मौसम में ब्याज दरें कम कर दी है. बैंक ने हाउसिंग, ऑटो और उपभोक्ता वस्तुओं के लोन पर ब्याज दर में 1.75 फीसदी तक कमी की है. इससे पहले हफ्ते के दौरान स्टेट बैंक, पंजाब नेशनल बैंक और आईडीबीआई बैंक ने ऑटो एवं टिकाऊ उपभोक्ता सामान की खरीद पर ब्याज दर घटाई है.
कॉर्पोरेशन बैंक ने हाउसिंग लोन पर 0.50 फीसदी और ऑटो लोन पर एक फीसदी तक कटौती की है. टिकाऊ उपभोक्ता वस्तुओं के मामले में 5 लाख रुपए तक के लोन पर ब्याज दर में 1.75 फीसदी तक कमी की गई है.
गौरतलब है कि कॉर्पोरेशन बैंक सभी अवधि के लिए 50 लाख रुपये तक का हाउसिंग लोन 10.25 फीसदी की दर से उपलब्ध कराता है जबकि 50 लाख रुपए से ज्यादा के हाउसिंग लोन पर 10.50 फीसदी की ब्याज दर तय की गई है. बैंक ने 25 लाख रुपए तक के कर्ज पर प्रोसेसिंग फीस पूरी तरह खत्म कर दी जबकि 25 लाख रुपए से ज्यादा के कर्ज पर इस मामले में 50 फीसदी तक छूट दी गई है.
कार लोन के मामले में बैंक ने कहा है कि 50 लाख रुपए तक के लोन पर 10.65 फीसदी ब्याज देय होगा. इसके साथ ही आवेदन प्रोसेसिंग पर लगने वाली फीस में 50 फीसदी की छूट होगी. रसोई में काम आने वाले सामान, सौर ऊर्जा, पानी गर्म करने वाले उत्पाद पर भी ब्याज दर को 12.25 फीसदी से घटाकर 10.50 फीसदी कर दिया गया. बैंक की यह पेशकश जनवरी 2014 तक उपलब्ध होगी. इससे पहले स्टेट बैंक कार लोन पर ब्याज दर को 0.20 फीसदी कम करके 10.55 फीसदी कर चुका है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.