बेंगलूर : सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र की दिग्गज कंपनी इंफोसिस का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष में 30 सितंबर को समाप्त तिमाही में 1.6 प्रतिशत बढ़कर 2,407 करोड़ रुपये रहा. बड़े सौदों तथा बिक्री बढ़ने से कंपनी का लाभ बढ़ा है.इससे पूर्व वित्त वर्ष की इसी तिमाही में बेंगलूर की कंपनी का शुद्ध लाभ 2,369 करोड़ रुपये था.
इंफोसिस ने बंबई शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि कंपनी की एकीकृत आय 2013-14 की जुलाई-सितंबर तिमाही में 31.5 प्रतिशत बढ़कर 12,965 करोड़ रुपये रही जो इससे पूर्व वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 9,858 करोड़ रुपये थी.
कंपनी के वित्तीय नतीजे का उसके शेयर पर अच्छा प्रभाव प्रभाव पड़ा और शुरुआती कारोबार में कल के बंद के मुकाबले 7 प्रतिशत की तेजी के साथ 3,360 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गया. हालांकि बाद में यह 3,220 रुपये प्रति शेयर पर आ गया जो कल के मुकाबले 3.07 प्रतिशत अधिक है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.