23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब होगा भविष्य निधी खाता अंतरण के लिए ऑनलाइन आवेदन

नयी दिल्ली: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) के अंशधारक अब रोजगार बदलने के बाद भविष्य निधि खातों के अंतरण के लिये अनुरोध ऑनलाइन कर सकेंगे. ईपीएफओ ने ऑनलाइन अंतरण दावा पोर्टल (ओटीसीपी) दो अक्तूबर 2013 को शुरु कर दिया. अपने फील्ड कर्मचारियों को भेजे परिपत्र में ईपीएफओ के केंद्रीय भविष्य निधि आयुक्त के के जालान […]

नयी दिल्ली: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) के अंशधारक अब रोजगार बदलने के बाद भविष्य निधि खातों के अंतरण के लिये अनुरोध ऑनलाइन कर सकेंगे. ईपीएफओ ने ऑनलाइन अंतरण दावा पोर्टल (ओटीसीपी) दो अक्तूबर 2013 को शुरु कर दिया.

अपने फील्ड कर्मचारियों को भेजे परिपत्र में ईपीएफओ के केंद्रीय भविष्य निधि आयुक्त के के जालान ने कहा है, ‘‘..खातों के अंतरण में लगने वाले समय को लेकर छवि खराब हुई है और उम्मीद है कि ओटीसीपी के पूरी तरह कार्य में आने से यह मसला सुलझ जाएगा.’’ जालान ने यह भी निर्देश दिया है कि 31 अक्तूबर के बाद भविष्य निधि खातों के एक दफ्तर से दूसरे दफ्तर में अंतरण के लिये भौतिक रुप से कागज (दावों या अनुलग्नक ‘के’) को एक जगह से दूसरी जगह भेजने की आवश्यकता नहीं रह गयी है.अनुलग्नक ‘के’ में संबंधित नियोक्ता के साथ काम करने की अवधि तथा अंशधारक के पेंशन कोष खाते में जमा राशि का विस्तृत ब्योरा शामिल होता है.

भविष्य निधि खातों के आनलाइन अंतरण सुविधा से ईपीएफओ पर काम का दबाव कम होगा क्योंकि हर साल 13 लाख से अधिक आवेदन इस सिलसिले में आते हैं.ईपीएफओ ने इसके लिये ‘सेंट्रल क्लीयरेंस हाउस’ का गठन किया है और साथ ही निकाय ने आनलाइन सेवा के जरिये भविष्य निधि खातों के अंतरण में लगने वाले समय को कम कर तीन दिन कर दिया है.

ईपीएफओ ने 25 जुलाई से कंपनियों का डिजिटल हस्ताक्षर लेना शुरु किया था जो इस सुविधा के लिये पूर्व शर्त है. फिलहाल 30,000 से अधिक नियोक्तओं ने ईपीएफओ के समक्ष डिजिटल हस्ताक्षर पंजीकृत कराये हैं.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें