23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुकेश अंबानी ने 24 करोड़ रुपये छोड़े

नयी दिल्ली: रिलायंस इंडस्टरीज लिमिटेड (आरआईएल) के अरबपति मुखिया मुकेश अंबानी ने लगातार पांचवे साल कंपनी से अपना वेतन 15 करोड़ रुपये पर सीमित रखा है. इस दौरान उन्होंने 24 करोड़ रुपये का मेहनताना छोड़ दिया. रिलायंस के शेयरधारकों ने जितना वेतन उनके लिये मंजूर किया है उसमें से उन्होंने केवल 15 करोड़ रुपये का […]

नयी दिल्ली: रिलायंस इंडस्टरीज लिमिटेड (आरआईएल) के अरबपति मुखिया मुकेश अंबानी ने लगातार पांचवे साल कंपनी से अपना वेतन 15 करोड़ रुपये पर सीमित रखा है. इस दौरान उन्होंने 24 करोड़ रुपये का मेहनताना छोड़ दिया.

रिलायंस के शेयरधारकों ने जितना वेतन उनके लिये मंजूर किया है उसमें से उन्होंने केवल 15 करोड़ रुपये का वेतन ही लिया. निजी क्षेत्र की इस सबसे बड़ी कंपनी के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी ने 2008..09 से अपना वेतन सालाना 15 करोड़ रुपये पर स्थिर रखा है.

आरआईएल की वर्ष 2012..13 की सालाना रिपोर्ट के अनुसार “अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक का मेहनताना शेयरधारकों द्वारा मंजूरी प्राप्त 38.93 करोड़ रुपये के बजाय 15 करोड़ रुपये पर ही रखा गया. इस प्रकार उन्होंने प्रबंधन स्तर पर वेतन मामले में सुधार अथवा नरमी बरते जाने का उदाहरण पेश किया है.” मुकेश अंबानी पिछले वित्त वर्ष के दौरान 38.93 करोड़ रुपये के वेतन के हकदार रहे हैं लेकिन उन्होंने केवल 15 करोड़ रुपये का ही वेतन लिया.

इस प्रकार उन्होंने 23.93 करोड़ रुपये की राशि कंपनी में छोड़ दी. इससे पिछले वर्ष भी अंबानी ने 23.82 करोड़ रुपये की राशि कंपनी में छोड़ दी.वर्ष 2012..13 के दौरान उनके वेतन में 4.16 करोड़ रुपये मूल वेतन, 60 लाख रुपये भत्ते और अन्य लाभ, 89 लाख रुपये सेवानिवृति लाभ और 9.35 करोड़ रुपये कमीशन के तौर पर शामिल हैं. मुख्य कार्यपालक अधिकारी के वेतन को उचित स्तर पर रखने की बहस के बीच अंबानी के वेतन को 15 करोड़ रुपये पर सीमित रखने का फैसला कंपनी में अक्तूबर 2009 में लिया गया.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें