23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सोने की बिक्री में 40 फीसदी बढ़ोत्तरी की संभावना

मुंबई: सोने की कीमतों में लगातार गिरावट से इस साल अक्षय तृतीया के मौके पर आभूषणों की बिक्री में 40 फीसद बढ़ोतरी की उम्मीद है. मनुभाई ज्वेलर्स के निदेशक समीर सागर ने कहा, “सोने की कीमतों में अचानक आई गिरावट से इस बार हमें उपभोक्ताओं से काफी सकारात्मक रख की उम्मीद है. कीमतों में कमी […]

मुंबई: सोने की कीमतों में लगातार गिरावट से इस साल अक्षय तृतीया के मौके पर आभूषणों की बिक्री में 40 फीसद बढ़ोतरी की उम्मीद है.

मनुभाई ज्वेलर्स के निदेशक समीर सागर ने कहा, “सोने की कीमतों में अचानक आई गिरावट से इस बार हमें उपभोक्ताओं से काफी सकारात्मक रख की उम्मीद है. कीमतों में कमी और साथ में त्योहारी मूड से यह खर्च करने का एक अच्छा अवसर है. पिछले साल की तुलना में अक्षय तृतीया पर सोने की बिक्री में 30 से 40 प्रतिशत की वृद्धि की उम्मीद है.”

इसी तरह की राय जताते हुए श्री गणेश ज्वेलरी हाउस के प्रमुख (रिटेल) राहुल सिंह ने कहा कि इस बार हम पिछले साल की तुलना में अक्षय तृतीया पर बिक्री में 40 फीसद वृद्धि की उम्मीद कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि हिंदुओं में इस दिन सोना खरीदना शुभ माना जाता है. गैर..हिंदू भी सर्राफा कारोबारियों की पेशकश और छूट का लाभ उठाकर सोना खरीदते हैं.

ऑल इंडिया जेम्स एंड ज्वेलरी फेडरेशन (जीजेएफ) के चेयरमैन हरीश सोनी ने कहा कि कुल मिलाकर इस बार अक्षय तृतीया पर आभूषणों और सर्राफा की बिक्री में करीब 25 प्रतिशत की बढ़ोतरी आने की उम्मीद है. सोनी ने कहा कि क्षेत्रीय दृष्टि से देखा जाए तो दक्षिण भारत में बिक्री सबसे ज्यादा रहेगी.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें