नई दिल्ली : देश में बिजली की खरीद-फरोख्त करने वाले भारतीय बिजली एक्सचेंज(आईईएक्स )में सितंबर माह में होने वाले बिजली के सौदे में मूल्य और मात्र दोनों ही बढ़े हैं. एक्सचेंज में सितंबर माह के दौरान हुये बिजली के सौदों में औसत मूल्य बढ़कर 3 रुपये यूनिट रहा.
आईईएक्स की विज्ञप्ति के अनुसार ‘‘पिछले महीने की तुलना में सितंबर में औसत मूल्य बढ़ा है. सितंबर में औसत बाजार क्लीयरिंग मूल्य अगस्त में जहां 2.06 रुपये प्रति यूनिट था वहीं सितंबर में यह 48 प्रतिशत बढ़कर 3.04 रुपये प्रति यूनिट रहा है.’’
सितंबर में बिजली खरीद फरोख्त की मात्र भी बढ़ी है. अगस्त में जहां 234 करोड 30 लाख यूनिट बिजली एक्सचेंज से खरीदी गई वहीं सितंबर में यह मात्र बढ़कर 283 करोड 50 लाख यूनिट तक पहुंच गई.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.