मुंबई: इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ पैकेजिंग (आईआईपी)ने आज इंडपैक 2014 के 16वें संस्करण की प्रस्तुति की. मुंबई के लीला होटल में आयोजित सम्मेलन में इस समारोह की घोषणा की गयी.
दिल्ली के प्रगति मैदान में यह प्रदर्शनी 16 से 18 जनवरी, 2014 के बीच आयोजित की जायेगी. पैकेजिंग और इससे जुड़े अन्य उद्यम क्षेत्रों की मूल जरूरतें पूरी करने के लिए पूरे देश में और विशेष रूप से उत्तरी राज्यों में पैकेजिंग के लिए उपयोग में लाये जानेवाले उपकरण, प्रौद्योगिकी और सेवाओं की विस्तृत श्रेणी का समावेश इस प्रदर्शनी में किया जायेगा.
मुंबई तथा महाराष्ट्र में स्थित पैकेजिंग क्षेत्र में विशेष योगदान देनेवाले अनेक व्यापारिक संस्थाएं, संघटन तथा राज्य सरकारों ने भी इस प्रदर्शनी में थीम पैविलियन के रूप में उपस्थित रहने की इच्छा व्यक्त की है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.