मुंबई: केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल ने आज कहा कि अर्थव्यवस्था में मंदी का रुख होने के बावजूद आभूषणों की मांग में इजाफा जारी रहेगा.दि जेम एंड जूलरी एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल’ की ओर से आयोजित एक पुरस्कार समारोह में सिब्बल ने कहा, ‘‘यह एक ऐसा उद्योग है जो हर मायने में विश्व स्तरीय है. हमने दुनिया में सर्वश्रेष्ठ से प्रतिस्पर्धा की है.’’ सिब्बल ने कहा, ‘‘हमारे निर्यात में 14 फीसदी हिस्सेदारी आभूषण क्षेत्र की है. लिहाजा यह सिर्फ अर्थव्यवस्था ही नहीं, बल्कि वैश्विक तौर पर काफी अहम है. अर्थव्यवस्था में मंदी का रुख होने के बावजूद आभूषण की मांग में बढ़ोतरी जारी रहेगी.’’
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.