गुवाहाटी : मदर डेयरी ने गुवाहाटी में आईसक्रीम की पेशकश के साथ पूर्वोत्तर क्षेत्र में प्रवेश किया है और उसकी अगले एक वर्ष में इस क्षेत्र में 1,000 बिक्री केंद्रों तक पहुंचे की योजना है.
मदर डेयरी फल एवं सब्जी प्रा लि के व्यवसाय प्रमुख(डेयरी प्रोडक्ट्स डिवीजन )सुभाशीष बसु ने यहां कहा, पूर्वोत्तर में भारी संभावना है क्योंकि किसी ने भी यहां विस्तार करने के बारे में नहीं सोचा है. हम यहां केवल बाजार पर कब्जा जमाने के लिए नहीं हैं बल्कि इस क्षेत्र का विस्तार करने के लिए भी हैं.इस क्षेत्र में अपनी यात्र शुर करने के लिए कंपनी ने आईसक्रीम और फ्रोजन सब्जी को पेश किया है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.