नयी दिल्ली: सरकार ने त्यौहारों से पहले मांग बढ़ाने के लिये सार्वजनिक क्षेत्र के बैंको को बजट के प्रस्ताव की तुलना और ज्यादा पूंजी देने का फैसला किया है ताकि वे ग्राहकों को दोपहिया, कार, टीवी, फ्रिज आदि सामान खरीदने के लिये सस्ती दरों पर कर्ज उपलब्ध करा सकें. वित्त मंत्री पी. चिदंबरम, रिजर्व बैंक के गवर्नर रघुराम राजन और आर्थिक मामलों के सचिव अरविंद मायाराम के बीच आज यहां हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया.
बैठक के बाद वित्त मंत्रालय द्वारा जारी विज्ञप्ति में कहा गया है ‘‘इस राशि को काफी बढ़ाया जायेगा. बैंक उपभोक्ताओं को दोपहिया वाहन, कार तथा दूसरे टिकाउ उपभोक्ता सामानों की खरीदारी के लिये सस्ती दरों पर अधिक कर्ज दे सकें इसके लिये उन्हें अतिरिक्त पूंजी उपलब्ध कराई जायेगी.’’ सरकार ने इस साल के बजट में बैंकों में अतिरिक्त पूंजी डालने के लिये 14,000 करोड़ रपये का प्रावधान किया है. सरकार ने इसके अलावा और पूंजी बैंकों को उपलब्ध कराने का फैसला किया है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.