नई दिल्ली : भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण :ट्राई: द्वारा प्रति घंटे 12 मिनट की विज्ञापन सीमा के खिलाफ कई टीवी चैनल, अपीलीय न्यायाधिकरण टीडीसैट चले गए हैं. ट्राई ने टीवी चैनलों के लिए एक घंटे में विज्ञापन के लिए 12 मिनट की सीमा तय की है.इससे पहले इंडियन ब्रॉडकास्टिंग फाउंडेशन :आईबीएफ: ने विज्ञापन सीमा पर ट्राई के नियमन के खिलाफ अपनी याचिका वापस ले ली थी.
ब्रॉडकास्टर कंपनियों सन टीवी, बी4यू ब्रॉडबैंड, 9 एक्स मीडिया तथा पालिमर मीडिया विज्ञापन सीमा के मुद्दे पर दूरसंचार विवाद निपटान एवं अपीलीय न्यायाधिकरण (टीडीसैट )चली गई हैं. ये चारों ही आईबीएफ की सदस्य हैं.इसके अलावा टीवी विजन तथा ई24 ने भी विज्ञापन सीमा के खिलाफ टीडीसैट में अपील की है. टीडीसैट ने ट्राई को इस मामले में जवाब देने को कहा है. मामले की अगली सुनवाई 21 अक्तूबर को होगी. टाई ने कहा है कि वह अपना जवाब 4 अक्तूबर तक दाखिल कर देगा.
आईबीएफ की एक अन्य सदस्य रिलायंस बिग ब्रॉडकास्टिंग प्राइवेट लि. ने भी इसी तरह की याचिका दायर की है जिस पर कल सुनवाई होनी है.आईबीएफ ने गत 11 सितंबर को ट्राई के सेवा की गुणवत्ता(क्यूओएस )नियमन के खिलाफ अपनी याचिका वापस ले ली थी. इसके तहत टीवी चैनल हर घंटे 12 मिनट से अधिक का विज्ञापन या अन्य प्रचार सामग्री का प्रसारण नहीं कर सकते हैं.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.