23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीजल 1.02 रुपये लीटर महंगा हुआ

नयी दिल्ली: तेल कंपनियों ने अप्रैल में मूल्यवृद्धि से दूर रहने के बाद डीजल के दाम 1.02 रुपये लीटर बढ़ा दिये. मूल्यवृद्धि शुक्रवार मध्यरात्रि से लागू हो गयी. डीजल के दाम में इस साल यह चौथी वृद्धि है. सरकार ने इस साल जनवरी में सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम कंपनियों को डीजल के दाम में हर […]

नयी दिल्ली: तेल कंपनियों ने अप्रैल में मूल्यवृद्धि से दूर रहने के बाद डीजल के दाम 1.02 रुपये लीटर बढ़ा दिये. मूल्यवृद्धि शुक्रवार मध्यरात्रि से लागू हो गयी. डीजल के दाम में इस साल यह चौथी वृद्धि है.

सरकार ने इस साल जनवरी में सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम कंपनियों को डीजल के दाम में हर महीने 50 पैसे लीटर बढ़ाने की छूट दी थी. पेट्रोलियम कंपनियां उस समय तक डीजल के दाम बढ़ाएंगी जब तक कि इसकी लागत से कम मूल्य पर बिक्री से होने वाले पूरे नुकसान की भरपाई नहीं हो जाती. तेल कंपनियों ने बजट सत्र समाप्त होने के बाद डीजल मूल्यवृद्धि को आगे बढ़ाया है. कंपनियों ने अप्रैल में डीजल के दाम नहीं बढ़ाये. संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण को देखते हुये सरकार को परेशानी से बचाने के लिये कंपनियां मूल्य वृद्धि से दूर रही.

इस बार कंपनियों ने डीजल के दाम 90 पैसे प्रति लीटर बढ़ाकर अप्रैल की भी भरपाई कर दी. इस वृद्धि के साथ दिल्ली में वैट सहित डीजल 1.02 रुपये महंगा हो गया. दिल्ली में अब डीजल का दाम 49.69 रुपये लीटर होगा, जो अभी तक 48.67 रुपये लीटर पर है. मुंबई में डीजल 1.12 रुपये बढ़कर 56.04 रुपये प्रति लीटर हो जाएगा. वहीं कोलकाता में कल से डीजल का दाम 53.97 रुपये लीटर होगा, जो अभी 52.91 रुपये लीटर है. चेन्नई में डीजल 1.10 रुपये महंगा होकर 52.92 रुपये लीटर हो जाएगा.

इससे पहले 23 मार्च को डीजल कीमतों में 45 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि की गई थी. इसमें वैट शामिल नहीं है. इसी तरह की बढ़ोतरी जनवरी और फरवरी में की गई थी. लेकिन अप्रैल में डीजल कीमतों में बदलाव नहीं किया गया.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें