कोलकाता: लाइटिंग और घर में काम आने वाले इलेक्ट्रिकल उपकरण बनाने वाली कंपनी बजाज इलेक्ट्रिकल्स ने चालू वित्त वर्ष में 4,200 करोड़ रुपये के कारोबार का लक्ष्य रखा है.कंपनी के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक शेखर बजाज ने आज यहां एक कार्यक्रम के मौके पर संवाददाताओं से कहा, ‘‘पिछले वित्त वर्ष में कंपनी का कारोबार 3,400 करोड़ रुपये रहा था. इस वित्त वर्ष में हम कारोबार में 25 फीसद की वृद्धि का लक्ष्य लेकर चल रहे हैं.’’ उन्होंने कहा कि कंपनी के तीन खंडों में टिकाउ उपभोक्ता कारोबार में 20 से 22 प्रतिशत की वृद्धि की उम्मीद है. लाइटिंग में 18 से 20 प्रतिशत तथा इंजीनियरिंग एवं परियोजना (ईपीसी) में 50 फीसद बढ़ोतरी की उम्मीद है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.