23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केंद्रीय कर्मचारियों के डीए में 10 प्रतिशत वृद्धि, 80 लाख कर्मचारियों को फायदा

नयी दिल्ली : सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते को 80 प्रतिशत से बढ़ाकर 90 प्रतिशत करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी. इस निर्णय से करीब 50 लाख केंद्रीय कर्मचारियों और 30 लाख पेंशनभोगियों को फायदा होगा. एक सूत्र ने कहा केंद्रीय मंत्रिमंडल ने यहां हुई बैठक में महंगाई भत्ते को बढ़ाकर 90 […]

नयी दिल्ली : सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते को 80 प्रतिशत से बढ़ाकर 90 प्रतिशत करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी. इस निर्णय से करीब 50 लाख केंद्रीय कर्मचारियों और 30 लाख पेंशनभोगियों को फायदा होगा.

एक सूत्र ने कहा केंद्रीय मंत्रिमंडल ने यहां हुई बैठक में महंगाई भत्ते को बढ़ाकर 90 प्रतिशत करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी. यह वृद्धि इस साल पहली जुलाई से प्रभावी होगी. सूत्रों के मुताबिक महंगाई भत्ते को बढ़ाकर 90 प्रतिशत करने से सरकारी खजाने पर सालाना 10,879 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा. चालू वित्त वर्ष में यह अतिरिक्त खर्च 6,297 करोड़ रुपये के बराबर होगा.

करीब तीन साल बाद महंगाई भत्ते में 10 प्रतिशत वृद्धि की गयी है. इससे पहले सितंबर 2010 में सरकार ने 10 प्रतिशत बढ़ोतरी की घोषणा की थी जो एक जुलाई 2010 से लागू हुई थी.महंगाई दर अप्रैल 2013 में डीए को 72 प्रतिशत से बढ़ाकर 80 प्रतिशत किया गया था. यह वृद्धि इस साल एक जनवरी से लागू हुई थी.

आम तौर पर सरकार महंगाई भत्ता तय करने के लिए पिछले 12 महीने की औद्योगिक श्रमिकों से संबंधित खुदरा मुद्रास्फीति के आंकड़ों का इस्तेमाल करती है. महंगाई भत्ते में ताजा बढ़ोत्तरी के लिए जुलाई 2012 से जून 2013 के बीच के औद्योगिक श्रमिकों से जुड़े खुदरा मुद्रास्फीति के आंकड़े का आकलन किया गया.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें