मुंबई: अमेरिकी फेडरल रिजर्व के नकदी प्रोत्साहन कार्यक्रम जारी रखने के आश्चर्यचकित करने वाले फैसले से आज डालर के मुकाबले रुपये ने जोरदार छलांग लगाई और यह 161 पैसे बढ़कर एक माह से भी अधिक समय के उच्च स्तर 61.77 रुपये प्रति डालर पर बंद हुआ.
स्थानीय शेयर बाजार में भारी तेजी, पूंजी प्रवाह और विदेशों में डालर के कमजोर पड़ने से रुपये में तेजी को समर्थन मिला. इसे देखकर निर्यातकों एवं बैंकों की ताजा डालर बिकवाली से रुपये में और मजबूती आई. फेडरल रिजर्व ने आश्चर्यजनक रुप से 85 अरब डालर के मासिक बांड खरीद कार्यक्रम को बरकरार रखा, जिससे उभरते बाजार के शेयर बाजार एवं बांडों सहित वहां की आस्तियों में निवेश के लिए नकदी की उपलब्धता बढ़ी. इसके अलावा पूंजी के तत्काल निकासी की चिंता दूर होने से भी रुपये में तेजी आई.
रुपये में 161 पैसे अथवा 2.54 प्रतिशत की यह तेजी 29 अगस्त के बाद की सर्वाधिक तेजी है. इससे पहले 29 अगस्त को इसमें 225 पैसे अथवा 3.27 प्रतिशत की तेजी आई थी.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.