27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रुपये में उछाल, 161 पैसे बढ़कर 61.77 पर पहुंचा

मुंबई: अमेरिकी फेडरल रिजर्व के नकदी प्रोत्साहन कार्यक्रम जारी रखने के आश्चर्यचकित करने वाले फैसले से आज डालर के मुकाबले रुपये ने जोरदार छलांग लगाई और यह 161 पैसे बढ़कर एक माह से भी अधिक समय के उच्च स्तर 61.77 रुपये प्रति डालर पर बंद हुआ. स्थानीय शेयर बाजार में भारी तेजी, पूंजी प्रवाह और […]

मुंबई: अमेरिकी फेडरल रिजर्व के नकदी प्रोत्साहन कार्यक्रम जारी रखने के आश्चर्यचकित करने वाले फैसले से आज डालर के मुकाबले रुपये ने जोरदार छलांग लगाई और यह 161 पैसे बढ़कर एक माह से भी अधिक समय के उच्च स्तर 61.77 रुपये प्रति डालर पर बंद हुआ.

स्थानीय शेयर बाजार में भारी तेजी, पूंजी प्रवाह और विदेशों में डालर के कमजोर पड़ने से रुपये में तेजी को समर्थन मिला. इसे देखकर निर्यातकों एवं बैंकों की ताजा डालर बिकवाली से रुपये में और मजबूती आई. फेडरल रिजर्व ने आश्चर्यजनक रुप से 85 अरब डालर के मासिक बांड खरीद कार्यक्रम को बरकरार रखा, जिससे उभरते बाजार के शेयर बाजार एवं बांडों सहित वहां की आस्तियों में निवेश के लिए नकदी की उपलब्धता बढ़ी. इसके अलावा पूंजी के तत्काल निकासी की चिंता दूर होने से भी रुपये में तेजी आई.अन्तरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रपया 61.70 रुपये प्रति डालर पर मजबूत खुला और 61.64 से 62.10 रुपये के दायरे में घूमने के बाद अंत में 61.77 रुपये प्रति डालर पर बंद हुआ जो स्तर 16 अगस्त के बाद देखने को नहीं मिला.

रुपये में 161 पैसे अथवा 2.54 प्रतिशत की यह तेजी 29 अगस्त के बाद की सर्वाधिक तेजी है. इससे पहले 29 अगस्त को इसमें 225 पैसे अथवा 3.27 प्रतिशत की तेजी आई थी.फेडरल रिजर्व के फैसले से बंबई शेयर बाजार का सूचकांक 684 अंक अथवा 3.43 प्रतिशत की तेजी के साथ 20,000 अंक के स्तर से उपर लगभग तीन वर्षो के उच्चतम स्तर 20,646.64 अंक पर बंद हुआ.शेयर बाजार के प्राथमिक आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशकों ने आज 3,543.84 करोड़ रुपये के शेयरों की लिवाली की. भारतीय रिजर्व बैंक ने आज संदर्भ दर 61.7480 रुपये प्रति डालर और 83.5460 रुपये प्रति यूरो निर्धारित किया. पौंड, यूरो और जापानी येन के मुकाबले रुपये में सुधार आया.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें